तीन सौ लाभुको को मिला कन्या विवाह का चेक
,फोटो अटैचमीनापुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन कर महिलाओ के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का चेक वितरण किया गया.प्रमुख राजगीर राम ने तीन सौ नवविवाहित महिलाओ को चेक प्रदान किया.उन्होने कहा कि कन्या विवाह योजना गरीब लोगो के लिए बहुत बडा सहारा है.तीन सौ महिलाओ के बीच 15 लाख […]
,फोटो अटैचमीनापुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन कर महिलाओ के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का चेक वितरण किया गया.प्रमुख राजगीर राम ने तीन सौ नवविवाहित महिलाओ को चेक प्रदान किया.उन्होने कहा कि कन्या विवाह योजना गरीब लोगो के लिए बहुत बडा सहारा है.तीन सौ महिलाओ के बीच 15 लाख रु पया वितरित किया गया. कार्यक्र म की अध्यक्षता बीडीओ शशिकांत प्रसाद ने किया.रंगा सियार से सावधान रहे नियोजित शिक्षकमीनापुर:परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रमंडलिय प्रेस प्रभारी लखनलालनिषाद ने कहा कि नियोजित शिक्षको को रंगा सियार से सावधान रहना होगा.श्रीनिषाद मीनापुर मे शिक्षको की बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होने कहा किकुछ तथाकथित लोग सरकार से नियत वेतनमान मे बढोतरी की मांग कर रहेथे.किँतु परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अनवरत संघर्ष के कारण सरकार वेतनमानके लिए झुकी है.किँतु ऐसे लोग भी सुर मे सुर मिलाने लगे है जो 2013 केआंदोलन मे पीठ पीछे छुरा घोपने का काम किया था.