आज छात्रों को संबोधित करेंगे मांझी
मुजफ्फरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को यूनिवार्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मांझी पूवाह्न 10 बजे एलएस कॉलेज के डयूक हॉस्टल पहुंचेगें. वहां छात्रों से बात चीत करने के बाद डयूक हॉस्टल के छात्रों के साथ ठक्कर बप्पा हॉस्टल पहुंचेगे. जहां दोनों हॉस्टल के छात्रों को संयुक्त रुप […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को यूनिवार्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मांझी पूवाह्न 10 बजे एलएस कॉलेज के डयूक हॉस्टल पहुंचेगें. वहां छात्रों से बात चीत करने के बाद डयूक हॉस्टल के छात्रों के साथ ठक्कर बप्पा हॉस्टल पहुंचेगे. जहां दोनों हॉस्टल के छात्रों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार यह पहली बार हो रहा है इन दोनों हॉस्टल के छात्र के साथ एक साथ कैंपस के प्रोग्राम साथ – साथ होंगे. इसे पूर्व सीएम की एक अच्छी पहल माना जा रहा है. इससे पहले सुबह में हम कार्यकर्ता दीपक निषाद के आवास पर नाश्ता करेंगे. इधर सोमवार को रैली के संबोधन के बाद मांझी के दिन का भोजन का इंतजाम अयाची ग्राम में पुरुषोत्तम पाडेंय के यहां था. वही रात्रि भोजन शैलेंद्र नाथ द्बवेदी के घर पर था.