डाक कर्मियों ने काम काज ठप कराया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल सोमवार को सातवें दिन जारी रहा. ग्रामीण डाक कर्मियों ने रेल डाक सेवा, प्रधान डाकघर व प्रमंडलीय कार्यालयों का घेराव किया. काम काज ठप करा दिया. प्रशासन व सरकार के विरोध में खूब नारे लगाये. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ साह व सचिव […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल सोमवार को सातवें दिन जारी रहा. ग्रामीण डाक कर्मियों ने रेल डाक सेवा, प्रधान डाकघर व प्रमंडलीय कार्यालयों का घेराव किया. काम काज ठप करा दिया. प्रशासन व सरकार के विरोध में खूब नारे लगाये. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ साह व सचिव धीरज कुमार ने कहा, मुजफ्फरपुर की डाक व्यवस्था ग्रामीण डाक कर्मियों के हड़ताल के कारण प्रभावित हो गया है. आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर चंद्र किशोर पांडेय, संजय कुमार मिश्रा, जाकिर, उदय शंकर, दिवाकर कुमार मौजूद थे.