-रूनीसैदपुर से नेपाल तक सड़क निर्माण कर रही है कंपनी -खानपुर से कटरा तक सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से भी मांगी लेवी -बोचहां व हथौड़ी का एरिया कमांडर है मुकेश वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े मुकेश सहनी ने सड़क निर्माण की कंपनी सीएनसी से लेवी के रूप में लाखों की रकम मांगी थी. यह कंपनी वर्तमान में रूनीसैदपुर से नेपाल तक नेशनल हाइवे का निर्माण करा रही है. यहीं नहीं, खानपुर बेरई से कटरा तक सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार बख्तियार से भी मोबाइल पर लेवी की रकम देने के लिए दबिश बनाये हुए थे. पुलिस का कहना है कि दोनों कंपनी को लेवी के लिए पत्र भी भेजा गया था. तिरहुत सब जोन के कमांडर लाल बाबू सहनी उर्फ भास्कर ने मुकेश को हथौड़ी व बोचहां का एरिया कमांडर नियुक्त किया था. वह कई माह से लेवी मांगने में सक्रिय था. उसी के देख-रेख में इलाके में लेवी वसूलने व धमकी देने का काम होता था. हथौड़ी व बोचहां के सभी चिमनी व्यवसायी व सड़क निर्माण कंपनी से जुड़े लोगों को पत्र लिख कर लेवी की रकम मांगी थी. वह भाष्कर का काफी करीबी रहा है. इधर, गायघाट थाना के नाजिरपुर निवासी मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी को सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. वह गिद्धा मेले के पास बैठक करने पहुंचा था. सुहाग पासवान की गिरफ्तारी होने के बाद प्रवीण जी को ही तीन जिलों की कमान सौंपी गयी थी. वह दर्जनों नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा है. प्रवीण जी आइइडी बनाने का एक्सपर्ट है. वह 2010 में ही झारखंड में ट्रेनिंग ले चुका है. उसके पास से देशी पिस्तौल भी मिला है.
Advertisement
मुकेश ने मांगी थी सीएनसी कंपनी से लेवी
-रूनीसैदपुर से नेपाल तक सड़क निर्माण कर रही है कंपनी -खानपुर से कटरा तक सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से भी मांगी लेवी -बोचहां व हथौड़ी का एरिया कमांडर है मुकेश वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े मुकेश सहनी ने सड़क निर्माण की कंपनी सीएनसी से लेवी के रूप में लाखों की रकम मांगी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement