फोटो दीपक्मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से जीतन राम मांझी को अपमानित कर नीतीश ने कुरसी से उतार दिया. जनता कभी नीतीश को माफ नहीं करेगी. किसी को इस तरह से अपमानित नहीं किया जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. श्री कुशवाहा सोमवार की रात बीबीगंज स्थित वार्ड पार्षद व रालोसपा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजा विनीत के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. गठबंधन की बात पर चर्चा करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि एनडीए 243 सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है. जहां गठबंधन से जिस उम्मीदवार को टिकट मिलेगा. पूरे गठबंधन के साथ ही एकजुट होकर उन्हें जिताने का प्रयास करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी हम पार्टी का स्वरूप नहीं लिया है. यदि चुनाव तक पार्टी का स्वरूप ले लेती है तो गठबंधन करने पर विचार किया जायेगा. एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद एनडीए तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. अभी एक ही लक्ष्य है कि सभी सीटों पर जीत कैसे हो. साथ ही उन्होंने पांच अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित पार्टी की रैली की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए वे हर जिले का दौरा कर रहे हैं. मधुबनी व दरभंगा होते हुए वे मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, रेयाज अहमद, रीतेंद्र प्रसाद शर्मा, दिनेश सहनी, अशोक भगत, चंदन कुशवाहा, राजू कुशवाहा आदि मौजूद थे.
Advertisement
नीतीश को माफ नहीं करेगी जनता : उपेंद्र
फोटो दीपक्मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से जीतन राम मांझी को अपमानित कर नीतीश ने कुरसी से उतार दिया. जनता कभी नीतीश को माफ नहीं करेगी. किसी को इस तरह से अपमानित नहीं किया जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. श्री कुशवाहा सोमवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement