शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में हुआ संशोधन

मुजफ्फरपुर. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2014-15 में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है. पूर्व से तय नियोजन प्रक्रिया की समय तालिका में बदलाव हुआ है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है. विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:03 PM

मुजफ्फरपुर. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2014-15 में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है. पूर्व से तय नियोजन प्रक्रिया की समय तालिका में बदलाव हुआ है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है. विभाग की ओर से मार्च के अंतिम सप्ताह में नियोजन पत्र निर्गत करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिला स्तर पर नियोजन की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. पंचायतों की स्थिति और खराब है. संशोधित कार्यक्रम मेधा सूची पर आपत्ति – 19 मार्च तक आपत्तियों का निराकरण – 21 मार्च तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 22 मार्च जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन – 27 मार्च नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिक – 28 मार्च नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना – 29 मार्च

Next Article

Exit mobile version