मुजफ्फरपुर . बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च से 24 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा पवेलियन गांधी मैदान पटना में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होना है. उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले प्रमंडल स्तर पर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ व 11वीं के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागी को चयनित करना है. इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (गुणवत्ता) किरन कुमारी ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखा है. डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मोहम्मद हुसैन अंसारी ने इस संबंध में सभी हाइस्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखा है. बताया गया है कि 19 मार्च को आरएमएसए कार्यालय में प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्राचार्य विद्यालय से दो प्रतिभागी का चयन करेंगे. ये प्रतिभागी तय तिथि को आरएमएसए कार्यालय में आयोजित क्विज में हिस्सा लेंगे. इस कार्य की जवाबदेही आरएमएसए के बीआरपी रोहित कुमार को दी गयी है.
आरएमएसए में 19 को प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर . बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च से 24 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा पवेलियन गांधी मैदान पटना में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होना है. उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले प्रमंडल स्तर पर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ व 11वीं के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है