भाकपा माले ने थना के समक्ष दिया धरना
फोटो:::::::मुशहरी. भाकपा (माले) की प्रखंड इकाई ने मंगलवार को थाना के समक्ष धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता उदय चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार में सामंतों, गुंडों व भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा है. कांड संख्या 26/15 के आरोपित खुलेआम वादी को केस नहीं उठाने प अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे […]
फोटो:::::::मुशहरी. भाकपा (माले) की प्रखंड इकाई ने मंगलवार को थाना के समक्ष धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता उदय चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार में सामंतों, गुंडों व भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा है. कांड संख्या 26/15 के आरोपित खुलेआम वादी को केस नहीं उठाने प अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. पार्टी की प्रमुख मांगों में कांड संख्या 26/15 के आरोपितों की गिरफ्तारी, छपड़ा मेघ के मानती शर्म की जमीन का सही सीमांकन कराकर दखल कब्जा दिलाना शामिल है. सभा को शिवलाल प्रभात, राजकिशोर राम, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र राय, दिनेश भगत, सत्येंद्र शर्मा, नथूनी राम आदि लोगों ने संबोधित किया.