बजट के लिए होगी स्टैंडिंग व बोर्ड की बैठक … संशोधित
– बैठक बुलाने को महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र- 23 को स्टैंडिंग व 30 मार्च को निगम बोर्ड की होगी बैठक – बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट पर होगी चर्चा संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष में पहली बार नगर निगम विशेष स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक करेगा. इसमें सिर्फ वर्ष 2015-16 […]
– बैठक बुलाने को महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र- 23 को स्टैंडिंग व 30 मार्च को निगम बोर्ड की होगी बैठक – बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट पर होगी चर्चा संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष में पहली बार नगर निगम विशेष स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक करेगा. इसमें सिर्फ वर्ष 2015-16 के बजट पर चर्चा होगी. इसको लेकर मंगलवार को महापौर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को पत्र लिख बैठक बुलाने को कहा है. विशेष स्थायी समिति की बैठक 23 मार्च एवं निगम बोर्ड की विशेष बैठक 30 मार्च को बुलाने को कहा है. स्टैंडिंग की बैठक महापौर के कार्यालय कक्ष एवं बोर्ड की बैठक मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेगी. इधर, महापौर की ओर से बजट को लेकर बैठक बुलाने का पत्र जारी होते ही निगम बजट तैयार में जुट गया है. नये वित्तीय वर्ष में शहर के सौंदर्यीकरण से लेकर नाला, सड़क निर्माण समेत अन्य विकास योजनाओं पर होने वाले खर्च का लेखा-जोखा तैयार किया जाने लगा है. जलजमाव की समस्या से तत्कालीन निजात दिलाने के लिए इस पर खर्च होने वाली राशि के गणित को भी निगम तैयार करने में जुटा है. बताया जाता है कि सौंदर्यीकरण व जलजमाव पर निगम 25 करोड़ से अधिक खर्च करने का प्रावधान बजट में करने की तैयारी में है.