बीओबी के 31वें एटीएम का उद्घाटन

विज्ञापन, फोटो माधव में 17 मार्च बीओबी नाम से——————– संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को भगवानपुर-रेवा रोड स्थित शाखा के नीचे परिसर में मंगलवार को नये एटीएम का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिन्हा ने कहा कि यह जिले का 31वां व क्षेत्र का 130वां एटीएम है. 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 1:03 AM

विज्ञापन, फोटो माधव में 17 मार्च बीओबी नाम से——————– संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को भगवानपुर-रेवा रोड स्थित शाखा के नीचे परिसर में मंगलवार को नये एटीएम का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिन्हा ने कहा कि यह जिले का 31वां व क्षेत्र का 130वां एटीएम है. 31 मार्च तक क्षेत्र में कुल 135 एटीएम खोले जाने का लक्ष्य है. अबतक 130 एटीएम खोले जा चुके हैं. जिले में और भी जगहों पर एटीएम खोले जाएंगे. वहीं भगवानपुर शाखा में बहुत जल्द लॉकर व कैश डिपोजिट मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा जल्द ही ई-लॉबी खोली जायेगी जहां 24 घंटे 7 दिन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी. मौके पर मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भाष्कर, एसएम आइटी दीप ज्योति, चंदन कुमार श्रीवास्तव, अमित प्रकाश, भगवानपुर के शाखा प्रबंधक राज किशोर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version