12 को होगा राज्य स्तरीय डीलर्स प्रतिनिधि सम्मेलन
मुजफ्फरपुर. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर शहरी की बैठक मंगलवार को सिकंदरपुर अन्नपूर्णा नगर स्थित जिला कार्यालय में हुई. महासचिव देवन रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान से यूनियन की वार्ता हुई. जिसमें उन्होंने भरोसा दिलाया कि 20 प्रतिशत कम अनाज के आवंटन मामले में राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती […]
मुजफ्फरपुर. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर शहरी की बैठक मंगलवार को सिकंदरपुर अन्नपूर्णा नगर स्थित जिला कार्यालय में हुई. महासचिव देवन रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान से यूनियन की वार्ता हुई. जिसमें उन्होंने भरोसा दिलाया कि 20 प्रतिशत कम अनाज के आवंटन मामले में राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती है तो शीघ्र अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं पीडीएस दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित करने पर भी चर्चा की गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को राज्य स्तरीय डीलर्स प्रतिनिधियों का सम्मेलन मुजफ्फरपुर के आम्रपाली ऑडोटोरियम में होगा. जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आसाम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू काश्मीर, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड, बिहार के डीलर्स भाग लेंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राम बाबू पटेल ने कहा कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक स्थानीय डीलर भाग ले. बैठक में पवन कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, मुकेश पासवान, अनिल पासवान, सुरेश प्रसाद, अब्दुलफरह, गणेश रजक, विनोद, रजक, दिपू भट्टाचार्य, श्याम बाबू, शंभू प्रसाद, मो शफी, उमाशंकर प्रसाद, मदन कुमार साह, महेश चौधरी, सूर्यदेव पंडित, आरके झिंगन, तारकेश्वर पासवान, बिहारी लाल महतो आदि ने भाग लिया.