60 लाख एक हजार में हुई बैरिया बस पड़ाव बंदोबस्ती

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैरिया बस पड़ाव का नये वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मंगलवार को बंदोबस्ती किया गया. समाहरणालय सभागार में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बंदोबस्ती की बैठक हुई. इसमें एसडीओ पश्चिम सह बैरिया बस पड़ाव समिति के सचिव नुरूल हक शिवानी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बस पड़ाव के बंदोबस्ती के लिए तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 1:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैरिया बस पड़ाव का नये वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मंगलवार को बंदोबस्ती किया गया. समाहरणालय सभागार में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बंदोबस्ती की बैठक हुई. इसमें एसडीओ पश्चिम सह बैरिया बस पड़ाव समिति के सचिव नुरूल हक शिवानी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बस पड़ाव के बंदोबस्ती के लिए तीन लोगों ने बोली लगाई. इसमें अमर किशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह व आनंद कुमार सिंह ने पड़ाव के ठेका लिये बोली लगाई. ठेका के लिए सुरक्षित राशि 58 लाख 8 हजार 850 रुपये रखी गई थी. सबसे अधिक 60 लाख एक हजार की बोली अरविंद कुमार सिंह ने लगाई. पड़ाव को अगले एक साल के लिए इस राशि पर बंदोबस्त किया गया है. बस पड़ाव की हालत में नहीं हुआ सुधारबैरिया बस पड़ाव की स्थिति बहुत ही जर्जर है. मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की ओर से कई बार जर्जर स्थिति को सुधार करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो सका. बैरिया बस पड़ाव में चारों ओर जर्जर सड़क व गड्ढ़े है, यात्रियों के बैठने वाले शेड पर कब्जा है, वेपर लाइट खराब, पड़ाव में चारों ओर कूड़े का अंबार लगा रहता है. पड़ाव में पीने के पानी व शुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी होती है. जबकि इस बस पड़ाव से सरकार को अच्छे खासे राजस्व की प्राप्ति होती है. हाल ही में कुछ दिनों पूर्व एसडीओ पश्चिमी ने बस पड़ाव का निरीक्षण कर वहां की जर्जर व्यवस्था से रूबरू हुए थे. उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version