आमरण अनशन पर बैठेंगे नलकूप चालक

संवाददाता, मुजफ्फरपुरवेतन भुगतान व कार्य अवधि में विस्तार की मांग को लेकर नलकूप चालक ने आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है. मंगलवार को नलकूप चालक की ओर से आवेदन दिया गया. जिसमें चालकों ने कहा कि 11 सितंबर 2014 को उनलोगों की नियुक्ति की गई थी. नियुक्ति अवधि से अब तक वह अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 2:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरवेतन भुगतान व कार्य अवधि में विस्तार की मांग को लेकर नलकूप चालक ने आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है. मंगलवार को नलकूप चालक की ओर से आवेदन दिया गया. जिसमें चालकों ने कहा कि 11 सितंबर 2014 को उनलोगों की नियुक्ति की गई थी. नियुक्ति अवधि से अब तक वह अपना कार्य कर रहे है. विभागीय अधिकारी पदाधिकारी मौखिक रूप से इनको काम से हटने के लिए दबाव दे रहे है. लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारी उनकी कुछ भी बात सुनने को तैयार नहीं है. कार्यपालक अभियंता वार्ता के लिए बुलाकर ऑफिस से गायब रहते है. अब तक उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. आवेदन देने वालों में विकास कुमार, सरोज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, हिमांशु कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, विशाल राज, संतोष कुमार, संगम कुमार आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version