15 हजार घूस लेते तरियानी थानाध्यक्ष संजय गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/शिवहर : शिवहर जिले के तरियानी थानाध्यक्ष संजय कुमार राय को निगरानी टीम ने पंद्रह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर निगरानी कार्यालय लाया गया. थानाध्यक्ष को बुधवार को निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बासरपुर नरवारा गांव के राकेश साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:51 AM

मुजफ्फरपुर/शिवहर : शिवहर जिले के तरियानी थानाध्यक्ष संजय कुमार राय को निगरानी टीम ने पंद्रह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर निगरानी कार्यालय लाया गया. थानाध्यक्ष को बुधवार को निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा.

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बासरपुर नरवारा गांव के राकेश साह ने 12 मार्च को पटना निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष केस से नाम हटाने के लिए पचास हजार रुपये घूस मांग रहे हैं. जांच के बाद निगरानी टीम ने मामले को सही पाया. मंगलवार को डीएसपी महाराजा कनिष्क के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, अजीत कुमार, जयप्रकाश पाठक, एएसआइ इंद्रजीत सिंह, हवलदार मणिकांत व शशिकांत को शामिल किया गया.

सुबह करीब 11 बजे थानाध्यक्ष ने अपने चैंबर में राकेश से पंद्रह हजार रुपये लेकर जैसे ही अपनी जेब में रखा, उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के समय थानाध्यक्ष ने निगरानी टीम से धक्का-मुक्की भी की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर ले आया गया.

राकेश ने बताया कि 25 जनवरी को गांव के राम अधीन राय के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उनके परिजन को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. अहियापुर पुलिस ने उनलोगों का बयान लिया, जिसके आधार पर राम अधीन सहित उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी की जानकारी होने पर राम अधीन राय ने तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार राय की मिलीभगत से उसके बारह परिजनों पर गलत मुकदमा दर्ज करा दिया.

जिस दिन घटना की तिथि बतायी गयी, उस दिन अभियुक्त बनाये गये 12 लोगों में से पांच लोग दिल्ली में थे. उस दिन का वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन थानाध्यक्ष बार-बार राम अधीन राय के पक्ष से केस उठा लेने का दबाव बना रहे थे. उनकी बात ठुकराने के बाद उन्होंने पांचों का नाम हटाने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की. उनलोगों ने 12 मार्च को पटना निगरानी में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. 13 मार्च को सत्यापन में काफी मशक्कत के बाद बीस हजार रुपये पर बात तय की गयी. उसी समय पांच हजार रुपये एडवांस के तौर पर ले लिया. मंगलवार को पंद्रह हजार रुपये देने की बात तय हुई थी.

सकरा के सर्किल इंस्पेक्टर थे संजय

निगरानी के हत्थे चढ़े इंस्पेक्टर संजय कुमार राय 1989 बैच के दारोगा हैं. वे मूल रूप से दरभंगा जिला के रहने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के समय उनका मुजफ्फरपुर से शिवहर तबादला किया गया था. मुजफ्फरपुर में लंबे समय तक वे सकरा अंचल में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. इधर, शिवहर के एसपी शिव कुमार झा ने तरियानी थानाध्यक्ष संजय कुमार राय को निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version