कलेक्ट्रेट गैंग रेप मामले में आरोप पत्र दायर

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय परिसर स्थित सरकारी कमरे में बंगाल की 16 साल की किशोरी के साथ सामूहिक गैंग रेप मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया. मामले के अनुसंधानक महिला थानाध्यक्ष रंजीता सिन्हा ने मामले में जेल में बंद सभी पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध पॉक्सो की विशेष अदालत में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:01 AM
मुजफ्फरपुर: समाहरणालय परिसर स्थित सरकारी कमरे में बंगाल की 16 साल की किशोरी के साथ सामूहिक गैंग रेप मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया. मामले के अनुसंधानक महिला थानाध्यक्ष रंजीता सिन्हा ने मामले में जेल में बंद सभी पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध पॉक्सो की विशेष अदालत में यह आरोप पत्र समर्पित किया है.

जानकारी हो कि पिछले 5 जनवरी को स्टेशन परिसर से अगवा कर किशारी को आपदा प्रबंधन के स्टोर में रह रहे, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के चालक अपने साथियों के साथ ले जा कर सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी के विरोध करने व चिल्लाने के बाद आरोपितों ने उसे फिर से स्टेशन परिसर ला कर बाहर भेजने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच इसकी सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को मिली. सूचना के बाद श्री सिंह स्टेशन परिसर पहुंचे. तो सभी आरोपित वहां से फरार हो गये. लेकिन निकू नामक एक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद पीड़िता को महिला थाने के हवाले किया गया. महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु हुई.

जिसमें बेगुसराय के बरबीघा मंसूरचक निवासी जितेंद्र पासवान पूर्वी चंपारण के खान पिपरा निवासी निकू कुमार, अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी विकास तिवारी, कुढ़नी थाना के मधौल निवासी दीपक कुमार व वैशाली के भगवानपुर थाना के गोढ़िया निवासी गौतम झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पीड़िता लुधियाना से अपने दोस्त विनोद के साथ सीतामढ़ी अपने जीजा के घर जा रही थी. दोनों को अकेले देख आरोपितों ने उन्हें अगवा कर लिया. और विनोद के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया था. फिर सभी ने कमरे में ले जा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

Next Article

Exit mobile version