कैदी ने पेशकार पर किया हमला
मुजफ्फरपुर: कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को पेशकार पर हमला कर दिया. उसने पेशकार पर ईंट से हमला किया. इसमें पेशकार की छाती में चोट लगी है. पेशकार ने इसकी लिखित शिकायत पीठासीन पदाधिकारी अमित कुमार तिवारी से की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अमित कुमार तिवारी के न्यायालय में विचाराधीन कैदी उदय कुमार को लाया गया. उसे सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान संचिका फाड़ने के दर्ज मामले में तलब किया गया था. उदय मुशहरी थाना के गंगापुर का रहने वाला है. कोर्ट के पेशकार अनिल कुमार ने पेशी के दौरान संचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कैदी से नाम पूछा. इसी पर पहले से हाथ में ईंट का टुकड़ा लिये उदय ने पेशकार पर हमला कर दिया. हल्ला होने के बाद अगल-बगल के कर्मचारी जुट गये. इसके बाद उदय के साथ आये सिपाही आनन-फानन में उसे कोर्ट हाजत वापस ले आये. उदय पूर्व में भी पेशी के दौरान कोर्ट में हल्ला-हंगामा व संचिका को फाड़ चुका है. वह अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद है. इस केस की सुनवाई एडीजे सात पद्मा कुमारी चौबे के न्यायालय में चल रहा है.