मनियारी में शांति समिति की बैठक
मनियारी. थाना क्ष्ेात्र के रतनौली जगदीशपुर गांव में मंगलवार की रात लड़की भगाने के आरोप में दो गुटों में तनाव को लेकर बुधवार को मोरनिस उमवि में बीडीओ संजीव कुमार व सीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने लोगों से शांति बनए रखने की अपील करते हुए दोनों […]
मनियारी. थाना क्ष्ेात्र के रतनौली जगदीशपुर गांव में मंगलवार की रात लड़की भगाने के आरोप में दो गुटों में तनाव को लेकर बुधवार को मोरनिस उमवि में बीडीओ संजीव कुमार व सीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने लोगों से शांति बनए रखने की अपील करते हुए दोनों गुटों की ओर से 11 सदस्यीय शांति समिति का गठन किया. क्षेत्र में शांति बनाए रखने की जिम्मेवारी दी गई. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गुटों की शांति समिति की बैठक करा कर मामले का निबटारा करा दिया गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्किोण से मो सद्दाम के घर पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. जल्द ही लड़की व आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.