12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

360 बैग लदा अनाज ट्रक समेत गायब, जांच में जुटे अधिकारी

औराई थाना क्षेत्र के एनएच-77 किनारे बेदौल में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम से गुरुवार की रात खाद्यान्न लदा ट्रक अचानक गायब हो गया़ इसकी सूचना पर खलबली मच गयी.

एनएच-77 किनारे बेदौल में है बिहार राज्य खाद्य निगम का गोदाम ट्रक पर था 178.1 क्विंटल अनाज, दो दिन गोदाम के बाहर खड़ा रहा पांच अगस्त को नारायणपुर डिपो से खाद्यान्न लेकर चला था बेदौल प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के एनएच-77 किनारे बेदौल में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम से गुरुवार की रात खाद्यान्न लदा ट्रक अचानक गायब हो गया़ इसकी सूचना पर खलबली मच गयी. ट्रक पर 360 बैग यानी 178.1 क्विंटल अनाज लदा था़ बताया जाता है कि पांच अगस्त को मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्थित डिपो से खाद्यान्न लेकर ट्रक बेदौल गोदाम पर पहुंचा था, लेकिन जगह की कमी के कारण अनाज अनलोड नहीं कराया जा सका. अनाज लदा ट्रक अन्य वाहनों के साथ गोदाम के बाहर दो दिन तक खड़ा रहा़ इसी बीच गुरुवार की सुबह वहां खड़े अन्य ट्रक के चालक ने शिकायत की कि अनाज लदा हुआ एक ट्रक गायब है. बेदौल ओपी की पुलिस ने सभी ट्रक चालकों से पूछताछ की़ कुछ लोगों को औराई थाने पर पूछताछ के लिए बैठाया गया है़ बताया जा रहा है कि 12 बजे रात के बाद अचानक ट्रक में लगा जीपीएस भी ऑफ हो गया. फिलहाल ट्रक अनाज के साथ गायब है. ट्रक संवेदक का है, जो एफसीआइ से प्रखंड स्थित गोदाम में अनाज ढोने का कार्य करता है. ट्रक के चालक से भी पूछताछ जारी है. औराई के गोदाम मैनेजर ने बताया कि उन्हें अनाज मिला ही नहीं है़ अनाज लदा ट्रक गायब है, इसकी जानकारी मुझे मिली है. औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि अब तक ट्रक मालिक द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है़ कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर रखा गया है़ मामला सरकारी अनाज के गबन का भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें