नि:शक्तता को चुनौती से रहा मोहम्मद सिराज
फोटो है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर इरादे मजबूत हों तो कोई भी बाधा सफलता में आड़े नहीं आती. शहर के आबेदा हाइस्कूल केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा आंखों से नि:शक्त मोहम्मद सिराज का हौसला परीक्षार्थियों के लिए एक संदेश है. उसने पहले दो दिन की परीक्षा खुद से दी. हालांकि परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को […]
फोटो है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर इरादे मजबूत हों तो कोई भी बाधा सफलता में आड़े नहीं आती. शहर के आबेदा हाइस्कूल केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा आंखों से नि:शक्त मोहम्मद सिराज का हौसला परीक्षार्थियों के लिए एक संदेश है. उसने पहले दो दिन की परीक्षा खुद से दी. हालांकि परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को सिराज व उसके अभिभावकों ने राइटर की अनुमति दिये जाने की मांग की है. केंद्र पर दंडाधिकारी जियाउल होदा खां ने बताया कि सिराज करीब 90 फीसदी आंखों से नि:शक्त है. उसके बावजूद उसने दो दिन खुद से परीक्षा दी. पढ़ाई के प्रति उसकी इच्छा को देख सभी चकित हैं. दंडाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को परीक्षार्थी को राइटर लेकर आने को कहा गया है. छानबीन के बाद राइटर की अनुमति दी जायेगी.