केबुल संचालक पर फायरिंग में मुन्ना गिरफ्तार
-दिसंबर माह की घटना, सिकंदरपुर का है प्रमोद -नगर पुलिस ने भेजा जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर में केबुल संचालक प्रमोद कुमार पर फायरिंग करने के आरोपित मुन्ना उर्फ भुटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मुन्ना अपने घर डोमा पोखर आया हुआ है. सूचना […]
-दिसंबर माह की घटना, सिकंदरपुर का है प्रमोद -नगर पुलिस ने भेजा जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर में केबुल संचालक प्रमोद कुमार पर फायरिंग करने के आरोपित मुन्ना उर्फ भुटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मुन्ना अपने घर डोमा पोखर आया हुआ है. सूचना मिलते ही दारोगा नसीम अहमद ने टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार के साथ छापेमारी कर बुधवार को उसे दबोच लिया. देर शाम उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि 21 दिसंबर को रात सवा ग्यारह बजे के आसपास दीपक ने फोन कर प्रमोद से दो लाख रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी. अगले दिन दीपक कुमार, राधे महतो, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, गुड्डु प्रधान, मुन्ना उर्फ भुटा उसके घर पर पहुंच कर रंगदारी की मांग करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये, जिस पर दो राउंड फायरिंग कर सभी मौके से फरार हो गये थे. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया था.