आज जारी होगा एमफिल का मेरिट लिस्ट
मुजफ्फरपुर.विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दस विषयों के रिक्त पदों के लिए मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी होगा. इसको लेकर बुधवार की देर शाम तक तैयारी चलती रही. सूत्रों की मानें तो आठ विषयों का रिजल्ट तैयार हो चुका है, जबकि रसायन व वाणिज्य विषयों का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. […]
मुजफ्फरपुर.विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दस विषयों के रिक्त पदों के लिए मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी होगा. इसको लेकर बुधवार की देर शाम तक तैयारी चलती रही. सूत्रों की मानें तो आठ विषयों का रिजल्ट तैयार हो चुका है, जबकि रसायन व वाणिज्य विषयों का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को हर हाल में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि रसायन, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान व संस्कृत विषयों की रिक्त सीटों के लिए 17 मार्च को दूसरी बार प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. इसमें कुल 214 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.