निजी स्कूल के खिलाफ 21 को महाधरना

संवाददाता, मुजफ्फरपुर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय युवा संघ 21 मार्च को महाधरना का आयोजन करेगा. महाधरना को सफल बनाने के लिए बुधवार को संघ के संस्थापक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में कल्याणी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज व मनोज झा के नेतृत्व में लक्ष्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 11:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय युवा संघ 21 मार्च को महाधरना का आयोजन करेगा. महाधरना को सफल बनाने के लिए बुधवार को संघ के संस्थापक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में कल्याणी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज व मनोज झा के नेतृत्व में लक्ष्मी चौक व बैरिया क्षेत्र में अभियान चलाकर धरना में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की गयी. इसके अलावा सिद्धार्थ कुमार, अंशुमन ठाकुर, मनीष वर्मा, संतोष साहेब, वीर सिंह, दीपक तिवारी, विवेक कुमार, शुभम सिंह, राजा कुमार, हिमांशु राज, विक्की कुमार, प्रकाश कुमार ने सरैयागंज व कलमबाग रोड में अभियान चलाया. अभिभावकों का शोषण कर रहे शिक्षा माफिया मुजफ्फरपुर. नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ प्रेस रिलीज जारी कर कई आरोप लगाये हैं. श्री कुमार ने बताया है कि शिक्षा जगत में शिक्षा माफियाओं का बोलबाला है. निजी स्कूल, कोचिंग में अभिभावकों से कई तरह के शुल्क लेकर उन्हें लूटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन में उनकी पार्टी शामिल लेगी.

Next Article

Exit mobile version