परीक्षा के दौरान बेहोश हुआ छात्र, आइसीयू में भरती

– फोटो है. दीपक. मुजफ्फरपुर. आबेदा हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा गांव निवासी मो. काजिम का पुत्र मो. इमरान बुधवार दोपहर को बेहोश हो गया. उसे सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया. जहां डॉ नवीन कुमार ने उसकी हालत को देखते हुए आइसीयू में भरती कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 12:03 AM

– फोटो है. दीपक. मुजफ्फरपुर. आबेदा हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा गांव निवासी मो. काजिम का पुत्र मो. इमरान बुधवार दोपहर को बेहोश हो गया. उसे सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया. जहां डॉ नवीन कुमार ने उसकी हालत को देखते हुए आइसीयू में भरती कर लिया. देर शाम के बाद से उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है.जानकारी हो कि बुधवार को गणित की परीक्षा थी. मो. इमरान आबेदा हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या चार में परीक्षा दे रहा था. इसी बीच उसे पेट में दर्द, सिर में चक्कर व हाथ कांपने लगा. वह इसे दरकिनार करते हुए परीक्षा देता रहा. लेकिन, करीब एक घंटा बाद वह अचानक बेहोश हो गया. वीक्षक ने केंद्र अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कंट्रोल रूम से सरकारी एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने बताया कि परीक्षा के दबाव की वजह से वह बीमार हो गया है. वहीं, छात्र मो. इमरान ने बताया कि कमरे में पंखा नहीं था. लाइट की समस्या थी. इस कारण उसे कमरे में असहज महसूस हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version