परिवार नियोजन के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर : परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाएं के प्रमंडलीय उपनिदेशक डॉ एसएम मुश्ताक ने डॉक्टरों को परिवार नियोजन अभियान की सफलता के लिए मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में घोड़ासाहन, राघोपुर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 12:03 AM

मुजफ्फरपुर : परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाएं के प्रमंडलीय उपनिदेशक डॉ एसएम मुश्ताक ने डॉक्टरों को परिवार नियोजन अभियान की सफलता के लिए मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में घोड़ासाहन, राघोपुर व गौनाहा के आयुष चिकित्सकों को परिवार नियोजन ऑपरेशन का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर आरपीएम प्रशांत कुमार, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी खतीबुर्र रहमान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.स्वाइन फ्लू की पहचान के लिए स्कूलों में कैंपमुजफ्फरपुर : स्वाइन फ्लू की पहचान के लिए स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल में विशेष शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं की जांच की जायेगी. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले के सीएस को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि जांच में यदि को संभावित मरीज मिले तो उसकी तत्काल जांच करायी जाये. जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर उसे एक सप्ताह के लिए छुट्टी दी जाये. इस बाबत सीएस को कैंप लगा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. एइएस पर प्रमंडलीय कार्यशाला 23 कोमुजफ्फरपुर : एइएस की पहचान व इलाज के लिए 23 को होटल पार्क में प्रमंडलीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. जिसमें विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी शामिल होंगे. कार्यशाला में तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के सीएस सहित अन्य पदाधिकारियों व डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है. आरडीडी डॉ एसएम मुश्ताक ने कहा कि बीमारी से बचाव व इलाज के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसमें बीमारी से बचाव व इलाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version