लेक्चरर बननेवालों के लिये सुनहरा मौका : वीसी
दरभंगा . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सहयोग से लनामिवि के सभी स्नातकोत्तर विभागों में सेमिनार आयोजित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. विवि के 22 में से 11 स्नातकोत्तर विभागों ने सेमिनार की तैयारी कर ली है और तिथि भी तय हो चुकी है. जबकि अन्य विभाग भी इस दिशा में […]
दरभंगा . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सहयोग से लनामिवि के सभी स्नातकोत्तर विभागों में सेमिनार आयोजित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. विवि के 22 में से 11 स्नातकोत्तर विभागों ने सेमिनार की तैयारी कर ली है और तिथि भी तय हो चुकी है. जबकि अन्य विभाग भी इस दिशा में प्रयासरत है. उक्त जानकारी देते हुए कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने बताया कि यह ऐसे छात्रों के लिये स्वर्णिम मौका है, जो विवि में लेक्चरर बनना चाहते हैं. यूजीसी की रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडी उपाधि प्राप्त ऐसे छात्रों को यूजीसी द्वारा निर्धारित 11 मापदंडों को पूरा करना है.