प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियोजन कैंप की तिथि में हुआ परिवर्तन
समस्तीपुर. प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए आयोजित होने वाली कैंप की तिथि में पैक्स चुनाव को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु के निर्देश पर परिवर्तन किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 8, 9 व 12 नवंबर को निर्धारित नियोजन कैंप की तिथि में परिवर्तन कर […]
समस्तीपुर. प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए आयोजित होने वाली कैंप की तिथि में पैक्स चुनाव को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु के निर्देश पर परिवर्तन किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 8, 9 व 12 नवंबर को निर्धारित नियोजन कैंप की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को आयोजित होने वाली स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों का नियोजन अब 13 नवंबर को होगा. जबकि 9 नवंबर को आयोजित होने वाली बेसिक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों का नियोजन कैंप अब 14 नवंबर को होगा. वहीं 12 नवंबर को आयोजित होने वाली सभी ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन कैंप 15 नवंबर को आयोजित की जायेगी. श्री गुप्ता ने बीइओ को निर्देश दिया है कि संबंधित नियोजन इकाई को इस सूचना से अवगत कराते हुए बीडीओ को भी जानकारी दें. ताकि पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई कैंप तिथि में हुए परिवर्तन के बारे में जान सकें. जिले में बेसिक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों के लिए लगाये गये नियोजन कैंप में अब तक 262 सामान्य शिक्षक व 1 उर्दू शिक्षक का नियोजन हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार नियोजन के लिए कुल रिक्ति 1705 थी जिसमें से नियोजन उपरांत 1442 पद रिक्त रह गये थे.