सिलेंडर पर 50 रुपये अधिक ले रहे वेंडर
मुजफ्फरपुर: गैस सब्सिडी योजना (डीबीटीएल / पहल) के नाम एचपी की गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं. एक तो समय पर गैस आपूर्ति नहीं हो रही है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है. नाम सुधार के नाम पर अधिक पैसे मांगे जा रहे हैं. इसके अलावा वेंडर उपभोक्ताओं से […]
मुजफ्फरपुर: गैस सब्सिडी योजना (डीबीटीएल / पहल) के नाम एचपी की गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं. एक तो समय पर गैस आपूर्ति नहीं हो रही है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है.
नाम सुधार के नाम पर अधिक पैसे मांगे जा रहे हैं. इसके अलावा वेंडर उपभोक्ताओं से गैस डिलेवरी में 40-50 रुपये अधिक ले रहे हैं.
अभी नन सब्सिडी वाले गैस की कीमत 722.50 रुपये और वेंडर ग्राहकों से 760-770 रुपये लेते हैं. जब कोई ग्राहक अधिक पैसा देने में मना करता है तो वेंडर गैस लेकर वापस हो जाता है. लोगों की इस शिकायत को कोई सुनने वाला नहीं है. इसको लेकर रोज एजेंसी में बकझक हो रही है. सबसे अधिक परेशानी नया टोला स्थित अजय गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को है.