मुजफ्फरपुर: एइएस से संभावित लक्षण से पीड़ित हथौड़ी के बरहेता निवासी विजय साह के नौ वर्षीय पुत्र अकरांत कुमार को एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भरती किया गया. वह पिछले तीन दिनों से तेज बुखार व चमकी से पीड़त था. डॉक्टर उसे बीमारी के लक्षणों के आधार पर इलाज कर रहे हैं.
हालांकि अभी इसे एइएस का मरीज नहीं माना जा रहा है. इसी वार्ड में शिवहर के तरियानी के हिसम्मा के रामप्रवेश साह के दो वर्षीय पुत्र धर्मेद्र का भी इलाज चल रहा है.
उसे मंगलवार की रात भरती कराया गया था. धर्मेद्र कुमार भी दो दिनों से चमकी व तेज बुखार से पीड़ित था. डॉक्टर ने इसमें भी एइएस की पुष्टि नहीं की है.