कोचिन बंदरगाह लोप्र कोचिन बंदरगाह घाटे में,

तेल शोधन संयंत्र के लिए पाइपलाइन का कार्य पूरा हो: सरकार नई दिल्ली, 19 मार्च :भाषा: सरकार ने आज केरल सरकार से कोचिन बंदरगाह के सामने तेल शोधन संयंत्र के लिए पाइपलाइन के वास्ते भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करने का आग्रह किया है ताकि घाटे में चल रहे इस बंदरगाह की आय बढ़ सके. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 3:02 PM

तेल शोधन संयंत्र के लिए पाइपलाइन का कार्य पूरा हो: सरकार नई दिल्ली, 19 मार्च :भाषा: सरकार ने आज केरल सरकार से कोचिन बंदरगाह के सामने तेल शोधन संयंत्र के लिए पाइपलाइन के वास्ते भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करने का आग्रह किया है ताकि घाटे में चल रहे इस बंदरगाह की आय बढ़ सके. लोकसभा में के वी थामस के पूरक प्रश्न के उत्तर में पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोचिन बंदरगाह घाटे में चलने वाला बंदरगाह है. अगर ऐसे ही चलता रहा तब इसे चलाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि कोचिन बंदरगाह के सामने पेट्रोलियम शोधन संयंत्र है और इसके लिए पाइपलाइन के निर्माण के कार्य छोटी बात के लिए रुक गया। ”मैं आपसे :थामस: आग्रह करुंगा कि इस दिशा केरल सरकार से कहंे कि वह पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करे।’ गडकरी ने कहा कि इस बंदरगाह को जो नुकसान हो रहा है, वह राष्ट्रीय नुकसान है और पाइपलाइन पूरा होने से बंदरगाह की आय भी बढेगी.भाषा दीपक जलीसदीपक जलीस संसद603191322 दि

Next Article

Exit mobile version