पनबिजली क्षेत्र में अनिश्चितता की स्थिति, निवेशक निवेश को तैयार नहीं : सरकार
कु ल शब्द : : 258जसजसआवश्यक .संसद संसद 7पनबिजली लोप्र नई दिल्ली, 19 मार्च : भाषा : देश में पनबिजली की असीम संभावना होने का जिक्र करते हुए सरकार ने आज कहा कि इस क्षेत्र में अनिश्चितता की स्थिति होने के कारण कोई भी निवेशक इनमें निवेश करने को तैयार नहीं है. लोकसभा में रमेश […]
कु ल शब्द : : 258जसजसआवश्यक .संसद संसद 7पनबिजली लोप्र नई दिल्ली, 19 मार्च : भाषा : देश में पनबिजली की असीम संभावना होने का जिक्र करते हुए सरकार ने आज कहा कि इस क्षेत्र में अनिश्चितता की स्थिति होने के कारण कोई भी निवेशक इनमें निवेश करने को तैयार नहीं है. लोकसभा में रमेश पोखरियाल निशंक के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में पन बिजली की असीम संभानाएं हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में पनबिजली के काफी अवसर हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से स्थिति ऐसी है जो पनबिजली परियोजनाएं पहले लगाई गई थी, उससे सस्ती बिजली ले रहे हैं लेकिन नई परियोजना का मार्ग बाधित किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि कई मामले अदालत में चल रहे हैं. उत्तराखंड में कई परियोजनाएं राजनीतिक कारणों से लंबित हैं. पूरे देश में पनबिजली के क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल है. मंत्री ने कहा, ”कोई भी निवेशक इस स्थिति में पनबिजली क्षेत्र में निवेश करने को तैयार नहीं है.” उन्होंने कहा कि सरकार इसमें पहल कर रही है और जैसे ही अनिश्चितता की स्थिति समाप्त होगी, इस दिशा में और तेजी से काम बढ़ाया जायेगा. भाषा दीपक जलीसदीपक जलीस संसद703191324 दि
