साईं सेवा समिति लगायेगा प्याऊ
मुजफ्फरपुर : साईं सेवा समिति मई में शहर के विभिन्न जगहों पर प्याऊ लगायेगा. साथ ही इस महीने से सहाय भवन में नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को संस्था ने बैठक कर लिया. मौके पर संस्था का सदस्य बनाये जाने पर भी चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता निरंजन कुमार राजू ने […]
मुजफ्फरपुर : साईं सेवा समिति मई में शहर के विभिन्न जगहों पर प्याऊ लगायेगा. साथ ही इस महीने से सहाय भवन में नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को संस्था ने बैठक कर लिया. मौके पर संस्था का सदस्य बनाये जाने पर भी चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता निरंजन कुमार राजू ने की. इस मौके पर अशोक कुमार ललन, विनय सिन्हा, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार बीनू, चितरंजन सिन्हा कनक, डॉ कुमार गणेश, अंजनी कुमार, रेणु देवी, रेखा देवी, रंजू सिन्हा सहित कई सदस्य मौजूद थे.