मिथिला एक्सप्रेस में चकिया में मारपीट, रोड़ेबाजी

– पचास अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी – रोड़ेबाजी से ट्रेन की खिड़की का शीशा फूटा – पीडि़त यात्री ने दर्ज करायी जीआरपी में शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रक्सौल से हावड़ा जा रही मिथिला एक्सप्रेस (13022) में गुरुवार को सीट पर बैठने के विवाद में यात्री व छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. पीडि़त यात्री विश्वजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:02 PM

– पचास अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी – रोड़ेबाजी से ट्रेन की खिड़की का शीशा फूटा – पीडि़त यात्री ने दर्ज करायी जीआरपी में शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रक्सौल से हावड़ा जा रही मिथिला एक्सप्रेस (13022) में गुरुवार को सीट पर बैठने के विवाद में यात्री व छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. पीडि़त यात्री विश्वजीत मजमूदार ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी विश्वजीत सपरिवार घूमने नेपाल गये थे. गुरुवार को मिथिला एक्सप्रेस से उन्हें सपरिवार हावड़ा लौटना था. उनका स्लीपर क्लास एस-आठ में आरक्षण था. चकिया स्टेशन पर मैट्रिक के दर्जनों परीक्षार्थी एस-आठ बोगी में चढ़ गये. सीट पर बैठने को लेकर विश्वजीत से उनका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर मारपीट के बाद उपद्रवी छात्रों ने रोड़ेबाजी भी कर दी, जिससे खिड़की का शीशा फूट गया. छात्रों की करतूत से यात्री दहशत में आ गये. हालांकि यात्रियों ने एक जुट होकर विरोध किया, जिस पर अगले स्टेशन पर छात्र उतर कर फरार हो गये. ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर विश्वजीत ने पचास अज्ञात छात्रों पर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर मोतिहारी जीआरपी को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version