बंदरा में अनशन समाप्त

बंदरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगाही के भवन निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से जारी अनशन गुरुवार के शाम वरीय उपसमाहर्ता के मौखिक आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. वरीय उपसमाहर्ता मनन राम, बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने अनशनकारियों को निष्पक्ष जांच और कारर्वाई का आश्वासन दिया. इसके बासद अनशनकसरियों ने अनशन समाप्त करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:02 PM

बंदरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगाही के भवन निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से जारी अनशन गुरुवार के शाम वरीय उपसमाहर्ता के मौखिक आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. वरीय उपसमाहर्ता मनन राम, बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने अनशनकारियों को निष्पक्ष जांच और कारर्वाई का आश्वासन दिया. इसके बासद अनशनकसरियों ने अनशन समाप्त करने का घोषणा की. पदाधिकारियो ने ग्लुकोज पिला कर अनशन समाप्त कराया. बता दें कि विद्यालय के भवन निर्माण के मांग को लेकर बगाही गांव के चमन ओझा के नेतृत्व में दुर्गा प्रसाद शर्मा, अंजन कुमार ओझा, पुरूषोत्तम कुमार, शंभु साह, हरिनाथ ठाकुर, दिनेश महतो और मो मुस्तफा पिछले 16 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे थे. मौके पर पीअर थानाध्यक्ष संतोष कुमार,नुनफारा के मुखिया अजय कुमार सिंह उपस्थित थे.बंदरा. वरीय उपसमाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम गुरुवार को बगाही गांव के दो महादलित बस्ती का भ्रमण किया. बस्ती के बदहाली को देख श्रीराम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के कमी के कारण इस बस्ती के लोग आज भी बदहाली की जिंदगी जी रहे है. आधे-अधुरे इंदिरा आवास को देख श्रीराम ने इसे शीघ्र पुरा करने का निर्देश लाभुक को दिया. बस्ती में जाने के लिए रास्ता नही देख श्रीराम ने जमीन अधिग्रहण करने के प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश बीडीओ विजय कुमार ठाकुर को दिया. श्रीराम ने कहा कि रास्ता के लिए जिस मालिक का जमीन अधिग्रहण किया जायेगा, उन्हें सम्मान जनक मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version