नवाह महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
फोटो : दीपकअतरहदह स्थित माई स्थान पूजा समिति का आज से 12 दिवसीय मानस महायज्ञ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअतरदह स्थित माई स्थान पूजा समिति की ओर से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 12 दिवसीय मानस नवाह महायज्ञ के एक दिन पूर्व 501 बालिकाओं व महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर सिकंदरपुर सीढ़ीघाट के लिए […]
फोटो : दीपकअतरहदह स्थित माई स्थान पूजा समिति का आज से 12 दिवसीय मानस महायज्ञ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअतरदह स्थित माई स्थान पूजा समिति की ओर से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 12 दिवसीय मानस नवाह महायज्ञ के एक दिन पूर्व 501 बालिकाओं व महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर सिकंदरपुर सीढ़ीघाट के लिए रवाना हुईं. कलश में जल भरने के बाद बालिकाएं सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, आम गोला, अघोरिया बाजार होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचीं. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि 20 से 29 तक यहां प्रतिदिन बेदी पूजन व कीर्तन होगा. रात्रि में राजभोग व आरती होगी. एक अप्रैल को माता के जागरण के साथ महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी.