– मुजफ्फरपुर में पहली बार आयी एसडीआरएफ टीम- वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण व मधुबनी होगी तैनाती – आरएन कॉलेज में कैंप करेगी टीम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगलगी से बचाव के लिए जिले में पहली बार एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गयी है. दस सदस्यीय टीम गुरुवार को पहुंच गयी है. बालू घाट स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज में कैंप करेगी. अगलगी के दृष्टिकोण से संवेदनशील वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण व मधुबनी में इनकी प्रतिनियुक्ति की गयी है. आपदा के विशेष सचिव ने जवानों को अग्निकांड में बचाव व जागरूकता के लिए पांच – पांच की टीम बनाकर संबंधित क्षेत्र में प्रतिनियुक्त करने को कहा है. बताया गया है कि एसडीआरएफ के पास आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी व रस्सी के साथ अन्य सामग्री भी दी गयी है. अगलगी की सूचना पर एसडीआरएफ टीम फायर बिग्रेड दस्ता के साथ घटनास्थल पर कूच करेगी. दो करोड़ के बदले मिले 46 लाख अगलगी से पीडि़त परिवार को राहत अनुदान वितरण करने से अंचलाधिकारी अभी से हाथ खड़ा करने लगे हैं. अंचलों में राशि नहीं होने के कारण यह स्थिति हुई है. आलम यह है कि आपदा विभाग ने अगलगी के मद में दो करोड़ रुपये की मांग के विरुद्ध जिले को 46 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. इस वजह से अंचलों में त्राहिमाम मची है. यही नहीं, विभाग ने अगली किस्त विमुक्त करने से पहले पिछले वर्ष की व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने को कहा है. फिलहाल आपदा प्रशाखा को नकद अनुदान वितरण के लिए 16 लाख और वस्त्रादि व बर्तन के लिए 20 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है.
जिले में अगलगी से बचाव करेगी एसडीआरएफ टीम
– मुजफ्फरपुर में पहली बार आयी एसडीआरएफ टीम- वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण व मधुबनी होगी तैनाती – आरएन कॉलेज में कैंप करेगी टीम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगलगी से बचाव के लिए जिले में पहली बार एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गयी है. दस सदस्यीय टीम गुरुवार को पहुंच गयी है. बालू घाट स्थित राजनारायण सिंह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है