भाजपा मत्स्यजीवी संघ का जुब्बा सहनी शहादत समारोह धोखा
राष्ट्रीय निषाद चेतना संघ ने शहीद जुब्बा सहनी को दी श्रद्धांजलिभारत सरकार के गजट में शहीद जुब्बा सहनी को शहीद का दर्जा नहीं देने पर जताया विरोधवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय निषाद चेतना संघ ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बैठक कर शहीद जुब्बा सहनी को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते […]
राष्ट्रीय निषाद चेतना संघ ने शहीद जुब्बा सहनी को दी श्रद्धांजलिभारत सरकार के गजट में शहीद जुब्बा सहनी को शहीद का दर्जा नहीं देने पर जताया विरोधवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय निषाद चेतना संघ ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बैठक कर शहीद जुब्बा सहनी को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ विनय कुमार निषाद ने कहा कि अरम शहीद जुब्बा सहनी को आजादी के 70 वर्षों बाद भी भारत सरकार के गजट में शहीदों का दर्जा नहीं दिया गया है. यह दुखद है. उन्होंने कहा कि भाजपा मत्स्यजीवी मंच की ओर से मनाया जानेवाला श्रद्धांजलि समारोह धोखा है. उन्होंनें कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार गजट में जुब्बा सहनी को शहीद का दरजा देती है तो उपलब्धि होगी. डॉ निषाद ने कहा कि 8 अप्रैल 2014 को शहीद जुब्बा सहनी की परपोती रिंकू कुमारी की शादी हुई थी. लेकिन उसमें मदद के लिए भाजपा के सदस्य, विधायक व सांसद आगे नहीं आये. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. इस मौके पर रामप्रवेश सहनी, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, धर्मपाल निषाद, शिवजी सहनी, रामदयाल सहनी, राजा राम पासवान, संतोष शाह सहित कई लोग मौजूद थे.
