शिवराम होटल से नहीं था विवाद
अतुल्य चक्रवती के घर के पीछे की जमीन पर मोटर मरम्मती का विवाद शिवराम होटल से नहीं , बल्कि देवदास गुप्ता से जुड़ा था. शिवराम होटल के मालिक अभय गुप्ता का कहना है कि इस विवाद से उनका दूर-दूर कोई मतलब नहीं है. उस जमीन पर उनके होटल के मोटर मरम्मती का काम नहीं हो […]
अतुल्य चक्रवती के घर के पीछे की जमीन पर मोटर मरम्मती का विवाद शिवराम होटल से नहीं , बल्कि देवदास गुप्ता से जुड़ा था. शिवराम होटल के मालिक अभय गुप्ता का कहना है कि इस विवाद से उनका दूर-दूर कोई मतलब नहीं है. उस जमीन पर उनके होटल के मोटर मरम्मती का काम नहीं हो रहा था. सूचना पर नगर डीएसपी पहुंचे थे. जांच के बाद देवदास गुप्ता से पुलिस ने लिखित पत्र लेकर काम बंद करा दिया था.