सुगौली हाजीपुर लाइन के लिए सांसद ने की राशि की मांग
मुजफ्फरपुर : वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने संसद में शून्य काल के दौरान सुगौली-हाजीपुर नई रेल लाइन परियोजना का मामला प्रमुखता से उठाया. सांसद ने कहा कि वैशाली एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. उन्होंने कहा कि 2003-04 में हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना शुरू की गई है. परियोजना की प्रत्याशित लागत […]
मुजफ्फरपुर : वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने संसद में शून्य काल के दौरान सुगौली-हाजीपुर नई रेल लाइन परियोजना का मामला प्रमुखता से उठाया. सांसद ने कहा कि वैशाली एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. उन्होंने कहा कि 2003-04 में हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना शुरू की गई है. परियोजना की प्रत्याशित लागत 325 करोड़ रुपये है.
मार्च 2014 तक 206.7 करोड़ रुपया खर्च किया गया. 2015-16 में 80 करोड़ रुपया निर्धारित किया गया. सांसद ने इसके अलावा गोरौल स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय का कार्य दिवस 8 बजे से 2 बजे अपराहन करने, ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव गोरौल स्टेशन पर करने, हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड में गोरौल व भगवानपुर स्टेशन के बीच पीरापुर हॉल्ट को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तित करने हेतु मांग की.