रपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे लुढ़का
मुंबई, 20 मार्च :भाषा: आयातकों की डालर की ताजा मांग के बीच रपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में पांच पैसे लुढ़ककर 62.57 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत से भी रपए पर असर हुआ. रपया कल डालर के मुकाबले 17 […]
मुंबई, 20 मार्च :भाषा: आयातकों की डालर की ताजा मांग के बीच रपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में पांच पैसे लुढ़ककर 62.57 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत से भी रपए पर असर हुआ. रपया कल डालर के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ 62.52 पर बंद हुआ था.भाषाकनक अर्थ103201034 दि