आईपीएल का स्ट्रैटेजिक टाइमआउट साझेदार होगा सिएट

नई दिल्ली, 20 मार्च :भाषा: भारतीय क्रिकेट बोर्ड :बीसीसीआई: ने आज घोषणा की कि टायर निर्माता कंपनी सिएट अप्रैल-मई में होेने वाले आईपीएल के आगामी सत्र में उसकी स्ट्रैटेजिक टाइम आउट साझेदार होगी. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ”प्रमुख भारतीय टायर निर्माता कंपनी सिएट ने पेप्सी आईपीएल का स्ट्रैटेजिक टाइम आउट साझेदार बनकर बीसीसीआई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 11:02 AM

नई दिल्ली, 20 मार्च :भाषा: भारतीय क्रिकेट बोर्ड :बीसीसीआई: ने आज घोषणा की कि टायर निर्माता कंपनी सिएट अप्रैल-मई में होेने वाले आईपीएल के आगामी सत्र में उसकी स्ट्रैटेजिक टाइम आउट साझेदार होगी. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ”प्रमुख भारतीय टायर निर्माता कंपनी सिएट ने पेप्सी आईपीएल का स्ट्रैटेजिक टाइम आउट साझेदार बनकर बीसीसीआई के साथ साझेदारी की शुरुआत की है.” बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ”हम आईपीएल के स्ट्रैटेजिक टाइम आउट साझेदार के रुप में सिएट का स्वागत करते हैं. प्रत्येक गेंद के साथ टी20 मैच की स्थिति बदल सकती है. यह स्ट्रैटेजिक टाइम आउट को प्रत्येक आईपीएल मैच का अहम हिस्सा बनाता है क्योंकि यह टीमों को अपनी रणनीति पर चर्चा करने और इसे दोबारा बनाने का मौका देता है.” सिएट के प्रबंध निदेशक अनंत गोयंका ने कहा कि कंपनी को बीसीसीआई के साथ जुड़कर फायदा मिलने की उम्मीद है.भाषासुधीर खेल603201034 दि

Next Article

Exit mobile version