बहेड़ी : बाजार में किराये के मकान को खाली कराने को हुए विवाद में होली की शाम तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें जोगेन्द्र महतो को इलाज के बाद पीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि श्याम किशोर महतो एवं उसकी मां किरानी देवी को इलाज के बाद छुटटी दे दी गयी. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विनोद महतो की ओर से दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में श्याम किशोर महतो ,रामविलास महतो, रामप्रीत महतो, विक्की एवं विकास पर रंगदारी ,लूटपाट, छेरखानी एवं मारपीट का आरोप लगााया है. रामविलास महतो की ओर से दर्ज प्राथमिकी में जागिन्द्र महतो एवं उनके दो बेटे पर तेजाब फेंकने एवं मारपीट का आरोप लगाया गया है. जबकि मामला किराये की मकान को खाली कराये जाने को लेकर बताया जाता है. जोगेन्द्र महतो रामविलास महतो के मकान में होटल चला रहा है. जिसे खाली करने की अंतिम तिथि होली के दिन थी. नही खाली करने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी. होटल से गर्म तेल छिड़क दिया. जिसमें श्याम एवं उसकी मां जख्मी हो गयी. जबकि झॅाझ बेलना की मार से जोगिन्द्र बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जॉच कर रही है.
मकान खाली कराने के दौरान मारपीट, तीन जख्मी
बहेड़ी : बाजार में किराये के मकान को खाली कराने को हुए विवाद में होली की शाम तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें जोगेन्द्र महतो को इलाज के बाद पीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि श्याम किशोर महतो एवं उसकी मां किरानी देवी को इलाज के बाद छुटटी दे दी गयी. इस संबंध […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है