इरकॉन की राशि से बिछायी जायेगी पाइप लाइन
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम वार्ड 24 के धर्मशाला कैंपस में एक माह के अंदर पाइप लाइन बिछायेगा. महापौर वर्षा सिंह जन समस्याओं को देखते हुए इरकॉन से प्राप्त राशि में से 2.90 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति देते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. महापौर ने बताया कि धर्मशाला कैंपस में पाइप लाइन नहीं बिछा […]
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम वार्ड 24 के धर्मशाला कैंपस में एक माह के अंदर पाइप लाइन बिछायेगा. महापौर वर्षा सिंह जन समस्याओं को देखते हुए इरकॉन से प्राप्त राशि में से 2.90 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति देते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. महापौर ने बताया कि धर्मशाला कैंपस में पाइप लाइन नहीं बिछा हुआ है. इस कारण लोगों को गरमी के महीने में पेयजल की भीषण संकट होती है. इसको देखते हुए पाइप लाइन क्षति पहुंचाने के एवज में इरकॉन से प्राप्त राशि में से 2.90 लाख रुपये खर्च कर धर्मशाला कैंपस में जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने का काम को पूरा करें.