धान खरीद में किसानों के साथ चिटिंग

मुजफ्फरपुर. केंद्र से लेकर राज्य सरकार किसान व गरीब लोगों को धोखा दे रही है. कोई भी सरकारी योजनाएं किसानों के काम नहीं आती है. किसानों के मुद्दे को लेकर 24 मार्च को स्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन ने समाहरणालय में एक दिवसीय प्रदर्शन का निर्णय लिया है. संगठन के अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

मुजफ्फरपुर. केंद्र से लेकर राज्य सरकार किसान व गरीब लोगों को धोखा दे रही है. कोई भी सरकारी योजनाएं किसानों के काम नहीं आती है. किसानों के मुद्दे को लेकर 24 मार्च को स्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन ने समाहरणालय में एक दिवसीय प्रदर्शन का निर्णय लिया है. संगठन के अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने कहा, धान खरीद में किसानों को ठगा गया है. फेलिन से बरबाद हुए फसल का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया. वर्तमान बिजली दर में वृद्धि की गई है. डीजल मूल्य में अनावश्यक वृद्धि की गई है. बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने व रेलवे प्लेट फॉर्म टिकट वृद्धि के विरोध में लोगों को एकजुट होने का आ ान किया गया है.