सकरा में घायल युवक की मौत, विरोध में जाम

सकरा. थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी व सड़ दुर्घटना में घायल युवक अंकेश कुमार की गुरुवार को मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को एनएच 28 जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ कुमुद कुमार, पंसस अर्जुन मांझी, मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

सकरा. थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी व सड़ दुर्घटना में घायल युवक अंकेश कुमार की गुरुवार को मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को एनएच 28 जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ कुमुद कुमार, पंसस अर्जुन मांझी, मुखिया मनोज बैठा, सरपंच बिनोद राम, राजद नेता सतीश पासवान जाम स्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने दो दिन के अंदर पारिवारिक लाभ योजना से राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व सुजाबलपुर चौक पर ट्रक की ठोकर से युवक घायल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version