पेंशन कर्मियों के भुगतान में आनाकानी कर रहा निगम
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम पेंशन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले 23 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित पानी टंकी कैंपस में रिटायर कर्मचारियों की बैठक होगी. इसमें कर्मचारियों के बकाया भुगतान करने में निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे आनाकानी व वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. साथ ही रिटायर करीब तीन सौ कर्मचारियों के […]
मुजफ्फरपुर. नगर-निगम पेंशन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले 23 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित पानी टंकी कैंपस में रिटायर कर्मचारियों की बैठक होगी. इसमें कर्मचारियों के बकाया भुगतान करने में निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे आनाकानी व वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. साथ ही रिटायर करीब तीन सौ कर्मचारियों के समस्याओं पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि पिछले छह माह से नगर आयुक्त रिटायर कर्मचारियों के बकाया भुगतान को लेकर आश्वासन देते आ रहे है, लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है.