बीएमडी कॉलेज में नैक मूल्यांकन 13 अप्रैल से

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई बीएमडी कॉलेज दयालपुर (वैशाली) का नैक मूल्यांकन के लिए पीअर टीम के निरीक्षण की तिथि तय हो गयी है. प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने बताया कि नैक की पीअर टीम यहां तीन दिवसीय दौरा पर 13 अप्रैल को आयेगी और वह 15 तक रहेगी. इस दौरान टीम विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:02 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई बीएमडी कॉलेज दयालपुर (वैशाली) का नैक मूल्यांकन के लिए पीअर टीम के निरीक्षण की तिथि तय हो गयी है. प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने बताया कि नैक की पीअर टीम यहां तीन दिवसीय दौरा पर 13 अप्रैल को आयेगी और वह 15 तक रहेगी. इस दौरान टीम विभिन्न विभागों का निरीक्षण, पठन-पाठन कार्यों की जानकारी, कॉलेज की आधारभूत संरचना आदि की पड़ताल करेगी. उसी टीम की रिपोर्ट पर नैक कॉलेज का ग्रेड तय करेगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज में कमियां तो बहुत है, लेकिन उसे दूर करने का हर संभव कोशिश की जा रही है.