खाता में लेनदेन पर मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ

फोटो दीपक 34, 35- समर्पण के तहत ग्राहकों से ग्रामीण बैंक के अधिकारियों का सीधा संवाद- सेवा सुधार को लेकर ग्राहकों से जानी गई उनकी राय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत खुले खाते में ग्राहक रुपये कार्ड लें और 45 दिनों के भीतर एक बार उसका इस्तेमाल करें. ग्राहक अपने खाता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:02 PM

फोटो दीपक 34, 35- समर्पण के तहत ग्राहकों से ग्रामीण बैंक के अधिकारियों का सीधा संवाद- सेवा सुधार को लेकर ग्राहकों से जानी गई उनकी राय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत खुले खाते में ग्राहक रुपये कार्ड लें और 45 दिनों के भीतर एक बार उसका इस्तेमाल करें. ग्राहक अपने खाता में नियमित लेनदेन करते रहे. ताकि उन्हें खाता संबंधित दुर्घटना बीमा व जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके. यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय व शाखा द्वारा समर्पण दिवस के तहत आयोजित ग्राहक संगोष्ठी में बैंक अधिकारियों ने दी. माड़ीपुर सर्किट हाउस रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पश्चिमी में आरएम विनोद कुमार ने ग्राहकों को बैंक के उत्पाद माइक्रो केसीसी, जीसीसी, फ्लेक्सी आरडी आदि के बारे में बताया. मौके पर अधिकारी कुणाल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज किशोर सिंह सहित अन्य बैंक कर्मी व ग्राहक बंधु मौजूद थे. पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय में आरएम विरेंद्र कुमार सिंह ने ग्राहकों को बताया कि ग्रामीण बैंक की अधिकांश शाखाएं सुदूर गांव में है. इसके अलावा बैंक के बीसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर तक सभी बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रहा है. वित्तीय सलाहकार आर दूबे, संतोष श्रीवास्तव, विजय कुमार वर्मा, सुश्री अदिती, दीपक कुमार, अंजन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्राहम बंधु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version