आइडीए ने लगाया नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर
फोटो : दीपकबागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय के बच्चों की हुई दंत चिकित्सावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया. इस मौके पर दंत संबंधी बीमारियों से ग्रसित बच्चों की चिकित्सा कर उन्हें दवाइयां दी […]
फोटो : दीपकबागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय के बच्चों की हुई दंत चिकित्सावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया. इस मौके पर दंत संबंधी बीमारियों से ग्रसित बच्चों की चिकित्सा कर उन्हें दवाइयां दी गयीं. साथ ही बच्चों को दांतों की सफाई से संबंधित जानकारी दी गयी और टूथ पेस्ट का वितरण किया गया. कैंप का नेतृत्व कर रहे आइडीए के सचिव डॉ शोभना चंद्रा ने कहा कि क्लीनिक में आने वाले बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. इस मौके पर विद्यालय के सचिव संजय कुमार, उमेश, मुश्ताक, राजू कुमार, मालती देवी, मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी व ममता कुमारी मौजूद थीं.