लक्ष्मी नारायण नगर में अपार्टमेंट निर्माण पर लगी रोक
– बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन भवन निर्माण- मात्र ढाई कट्ठा जमीन पर बन रहा पांच मंजिला अपार्टमेंट- मोहल्लावासियों ने नगर आयुक्त से की थी शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर शहरी इलाके में हो रहे मकान, मॉल व बड़े-बड़े अपार्टमेंट के निर्माण पर नगर निगम सख्त हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने वार्ड […]
– बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन भवन निर्माण- मात्र ढाई कट्ठा जमीन पर बन रहा पांच मंजिला अपार्टमेंट- मोहल्लावासियों ने नगर आयुक्त से की थी शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर शहरी इलाके में हो रहे मकान, मॉल व बड़े-बड़े अपार्टमेंट के निर्माण पर नगर निगम सख्त हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने वार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर में नियमों का उल्लंघन कर बनाये जा रहे अपार्टमेंट पर रोक लगा दी है. उन्होंने निगम के इंजीनियरों को ऐसे सभी मकान व अपार्टमेंट निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि वार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर गली नंबर सात में एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है. यहां ढाई कट्ठा जमीन पर ही अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. जिस गली में अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है, उस गली के मुख्य सड़क की चौड़ाई नाला लेकर 18 फीट है. जबकि, अपार्टमेंट से सटी जो गली की सड़क है, उसकी चौड़ाई मात्र दस फीट है. बावजूद एमआरडीए ने नक्शा पास कर दिया. इसको लेकर लक्ष्मी नारायण नगर मोहल्ला विकास समिति के सचिव शुभाष चंद्र, राम विनय ठाकुर, राजीव कुमार, राजेश कुमार आदि ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से शिकायत की थी. नगर आयुक्त ने इंजीनियरों की टीम को जांच के लिए भेजा था. इंजीनियरों ने जांच के क्रम में शिकायत को सही पाया. इसके बाद नगर आयुक्त ने तत्काल अपार्टमेंट निर्माण पर रोक लगाते हुए निर्माणकर्ता के खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.