पुलिस ने पियक्कड़ों को हड़काया
-पानी टंकी पर मिठनपुरा पुलिस की कार्रवाई -अवैध ठेला लगाने वाले को चेतावनी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानी टंकी चौक पर शुक्रवार की शाम अवैध पियक्कड़ों के जमावड़े की सूचना पर मिठनपुरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम उन्हें जम कर हड़काया. पुलिस को देख पियक्कड़ इधर-उधर भागने लगे. चौक पर अवैध तरीके से लगे ठेला व अंडा […]
-पानी टंकी पर मिठनपुरा पुलिस की कार्रवाई -अवैध ठेला लगाने वाले को चेतावनी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानी टंकी चौक पर शुक्रवार की शाम अवैध पियक्कड़ों के जमावड़े की सूचना पर मिठनपुरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम उन्हें जम कर हड़काया. पुलिस को देख पियक्कड़ इधर-उधर भागने लगे. चौक पर अवैध तरीके से लगे ठेला व अंडा दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी. अयोध्य लेन से अपहृत लड़की बरामद मिठनपुरा थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रसाद लेन से अपहृत लड़की रोमा (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने छापेमारी कर मीनापुर के रघई गांव से सकुशल बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद उसका कोर्ट में बयान कराया गया है. परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वही नगर क्षेत्र के सिकंदरपुर से अपहृत लड़की को भी बरामद कर कोर्ट में बयान कराया गया. कोर्ट में दोनों पक्ष के लोग जुट गये थे. इसे लेकर पुलिस की तैनाती की गयी थी. बयान के बाद लड़की को महिला गृह में रखा गया है. डीआइजी से गुहार सकरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी जंग बहादुर राय ने शुक्रवार को डीआइजी के जनता दरबार में गुहार लगायी. उनका कहना था कि जाली पहचान पत्र पर दूसरे का फोटो चिपका जमीन की रजिस्ट्री करा ली. कोर्ट परिवाद के आधार पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. लेकिन जांच में मामले को असत्य करार दिया गया. उसने डीआइजी से फिर से पर्यवेक्षण कराने का आग्रह किया.